स्टाफ नर्स ने पेश की इमानदारी की मिसाल

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक में तैनात स्टाफ नर्स ज्योत्सना थपलियाल ने एक महिला का पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। वहीं, महिला ने अपना खोया हुआ पर्स पाकर नर्स को धन्यवाद देकर प्रशंसा की है।


बुधवार को बछेलीखाल, जिला टिहरी की रहने वाली महिला मनोरमा रावत अपनी वृद्ध सास का इलाज करवाने के लिए देहरादून रोड स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंची। यहां चिकित्सक ने उनकी सास को भर्ती कर खून चढ़ाने के लिए कहा। महिला ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया और वहां से रक्त लेकर चली गई। इसके बाद ब्लड बैंक में तैनात स्टॉफ नर्स ज्योत्सना की नजर कुर्सी में पड़े पर्स पर पड़ी। नर्स ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें रुपये और जरूरी कागजात मिले। उन्होंने काफी देर तक महिला का इंतजार किया। आखिरकार नर्स ने महिला को ढूंढ़कर उनका पर्स लौटाया। स्टॉफ नर्स की इस ईमानदारी पर ब्लड बैंक प्रभारी डा. मुकेश कुमार पांडे ने भी सराहना की। वहीं, महिला ने बताया कि उसे पर्स की याद ही नहीं थी। मगर स्टॉफ नर्स की ईमानदारी तारीफ के काबिल है।