कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने भी कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने बस स्टैंड पर अभियान चलाकर बसों को सेनेटाइज करने का काम किया।
टीम ने डाकपत्थर, विकासनगर और हरबर्टपुर क्षेत्र में अभियान चला बसों को सेनेटाइज किया। एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने सभी बस चालकों को संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश बसों पर चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज को इस बीमारी से बचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने बस की सीटों, हैंडल की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग की टीम ने विक्रम स्टैंड पर भी वाहनों को सेनेटाइज किया। एआरटीओ ने बताया कि सेनेटाइजेशन अभियान लगातार जारी रहेगा।