बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले धुलवाएं हाथ

शिक्षा विभाग के निर्देश पर उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को भी परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व उनके हाथ सेनिटाइजर से धुलवाए जा रहे है। साथ ही परीक्षा कक्षों को भी साफ रखा जा रहा है।


बुधवार को बोर्ड परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज बुल्लवाला में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के हाथ साबुन और सेनिटाइजर से धुलवाए गए। कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता और बचाव के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुहिम में केंद्र व्यवस्थापक सुधांशु असवाल, परीक्षा प्रभारी रामकुमार वर्मा, रामचंद्र प्रजापति, प्रदीप कुमार, अश्वनी गुप्ता, कुलदीप काला, रत्नेश द्विवेदी, कृष्णा देवी, अनीता पाल, उमेश गैरोला, आरिफ, अंजलि पैन्यूली और सुनीता रावत आदि थे। यूनाईटेड इंश्योरेस के मिल रोड़ स्थित कार्यालय के माइक्रो इंचार्ज एसएस धपवाल ने बताया कि सभी आगतुंकों को हाथ धोकर कार्यालय आने को कहा गया है।
हाट और पीठ बाजारों पर लगा प्रतिबंध
डोईवाला। अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नगर क्षेत्र में लगने वाले हाट और पीठ बाजारों को 31 मार्च तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। बताया कि नगर पालिका की ओर से क्षेत्रों में कीटनाशक दवाईयों को छिड़काव बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दो फ्लाइटें रद्द
डोईवाला। कोरोना वायरस के प्रभाव का असर हवाईसेवाओं पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। बुधवार को एयरपोर्ट पर दो फ्लाईटें कैंसिल की गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगों की दिल्ली से आने वाली और स्पाईसजेट की मुंबई की फ्लाईट कैंसिल हो गई है।