केदारनाथ धाम में 'व्हाइट कर्फ्यू', आधा मंदिर बर्फ से ढका,

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 21 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर घोषित होगी। लेकिन धाम अभी भी पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है। धाम में करीब 10 फीट तक बर्फ है। वहीं मंदिर भी आधा बर्फ के बीच ही दबा है।