गाजियाबाद के फैक्टरी मालिक का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में निलंबित वायु सेना के सिपाही के खिलाफ चार्जशीट की प्रतिलिपि लेने मंगलवार को अंबाला मुख्यालय से वायु सेना पुलिस की एक टीम यहां पहुंची। ज्वालापुर कोतवाली से दस्तावेज लेकर टीम लौट गई।
ज्वालापुर पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के सिहानीगेट थानाक्षेत्र में प्रेमनगर निवासी फैक्टरी मालिक अनिल अरोड़ा का 25 जनवरी 2018 को तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। 28 जनवरी 2018 को गाजियाबाद के तत्कालीन सीओ आतिश कुमार व इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिद्वार तहसील के पास मुठभेड़ के बाद फैक्टरी मालिक को छुड़ा लिया था।
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी थी। पुलिस ने वायु सेना के कर्मचारी प्रदीप निवासी जींद हरियाणा सहित तीन बदमाशों को दबोचा था। वारदात के खुलासे के बाद प्रदीप को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई थी।
मंगलवार को वायु सेना के अंबाला स्थित मुख्यालय से एक टीम प्रदीप के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट की प्रति लेने यहां पहुंची। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव से मुलाकात करने के बाद टीम ने चार्जशीट की प्रति ली और लौट गई।