रोडवेज कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए दी आंदोलन की चेतावनी

रोडवेज कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रांतीय आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखाओं ने किया प्रदर्शन
माई सिटी रिपोर्टर
हरिद्वार। प्रांतीय आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखाओं के सदस्यों ने रोडवेज परिसर और कार्यशाला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 20 दिसंबर को बसों का चक्का जाम करेंगे। हालांकि पहले दिन के धरने प्रदर्शन से रोडवेज में कोई काम प्रभावित नहीं हुआ।
बुधवार को हरिद्वार शाखाओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें हरिद्वार डिपो के शाखा अध्यक्ष जल सिंह ने कहा कि यूनियन की ओर से शासन को कई बार मांगों के प्रति अवगत कराया गया, लेकिन मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला भूमि के हस्तांतरण के बदले आईएसबीटी देहरादून का स्वामित्व तथा कार्यशाला निर्माण हेतु 100 करोड़ की प्रतिपूर्ति निगम को दी जाए। टाटा बसों की खरीद की तत्काल जांच कराते हुए इन बसों के संचालन रुकने से निगम को हो रहे नुकसान की वसूली टाटा कंपनी से की जाए। इस मौके पर शाखा मंत्री दीपचंद, वेद प्रकाश, नरेश कुमार, मोहर सिंह, संदीप कुमार, रमेश कुमार, राजपाल सिंह, रामफल सिंह, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद, सुमेर चंद, राम सिंह, श्योराज सिंह, विनोद, जयपाल सिंह, मनवेंद्र सिंह रावत, बृजेश कुमार आदि शामिल हुए।
वहीं दूसरी ओर कार्यशाला में धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यशाला शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि सातवें वेतनमान के अनुरूप आवासीय निराकरण कराने हेतु संगठन ने प्रथम चरण में प्रत्येक डिपो में, द्वितीय चरण में तीनों क्षेत्र देहरादून, टनकपुर, नैनीताल के मंडल संचालन कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। तृतीय चरण में 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश के परिवहन निगम के कर्मचारी सचिवालय कूच करेेंगे। इस मौके पर बीर सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह, प्रकाश चंद, इतवार सिंह, कुंवर सिंह, सुनील कुमार, राजपाल, नरेंद्र राव, राहुल, अमित, श्योराज सिंह, सुनील रावत, शैलेंद्र कुमार, मनोज, विरेंद्र मोहन, सुखबीर सिंह, अजय कुमार, विनोद, सुरेंद्र, अरविंद, उत्तम कुमार सुशील, सुभाष गुप्ता आदि शामिल हुए।