पार्किंग में लावारिस खड़े 12 वाहन जब्त

एसएसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान लावारिस खड़े 12 वाहन जब्त किए गए।  वाहन चोरों ने लग्जरी गाड़ियां चुराकर कुछ दिन पार्किंग या पॉश कॉलोनी में खड़ी करने का नया तरीका निकाला है। इसी के मद्देनजर दून पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने शहर के पार्किंग संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पटेलनगर, शहर कोतवाली, राजपुर, रायपुर, कैंट, नेहरू कॉलोनी, डालनवाला कोतवाली आदि क्षेत्रों के पार्किंग स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर कई गाड़ियां ऐसी मिलीं, जिन्हें खड़ी करने वाले लोग कई दिनों से नहीं आए थे। पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को कहा जा रहा है कि संदिग्ध वाहन दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने पार्किंग संचालकों को कहा कि अगर गाड़ी कई तक तक खड़ी रहती है तो पुलिस को इसकी सूचना दें। साथ ही पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उधर, इंस्पेक्टर एसएस नेगी ने बताया कि चौकी लक्खीबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पार्किंग और अन्य जगहों पर काफी समय से लावारिस खड़ी सात बाइक, पांच स्कूटर समेत 12 दोपहिया वाहनों को चौकी लक्खीबाग में रखवाया गया है। सभी वाहनों के पंजीकृत वाहन मालिकों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।