हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिला हरिद्वार एलीट सीनियर महिला वर्ग की टीम का चयन किया गया। इस चयन के लिए 12 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से 4 बॉक्सर (लड़कियों) का सिलेक्शन हरिद्वार जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरिद्वार की बॉक्सिंग टीम में किया गया। चयन प्रक्रिया में डॉ. विशाल गर्ग, सुधीर जोशी, अश्वनी शर्मा, नवीन राजवंश, सचिन अरोड़ा, राजेंद्र भारद्वाज व कोच नवीन चौहान शामिल रहे। 9, 10 नवंबर को हल्द्वानी नैनीताल में होने वाली उत्तराखंड एलिट वूमेन स्टेट प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम में हिमानी, 54 किग्रा में मुस्कान अग्रवाल, 57 किग्रा में मेघा राणा, 64 किग्रा में प्रिया जोशी, हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में हमारे यहां से और बालक बालिकाएं इस खेल को अपनाएंगे और अपना व जिले का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित करेंगे इस मौके पर उपस्थित सह सचिव नवीन राजवंश ने कहा कि बॉक्सिंग खेल के द्वारा महिलाओं में आत्मविश्वास एवं आत्मरक्षा की वृद्धि होती है यह खेल ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को अपनाना चाहिए।
महिला बॉक्सिंग टीम का चयन किया