नई दिल्ली। एक नवंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब ७६.५ रुपये महंगा हुआ है। गैस सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे -आज से दिल्ली में १४.२ किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको ६८१.५० रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम ७०६ रुपये है। वहीं मुंबई और चेन्नई में १४.२ किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमशरू ६५१ और ६९६ रुपये है। वहीं, १९ किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में १२०४ रुपये हो गई है। कोलकाता में १२५८ रुपये, मुंबई में ११५१.५० रुपये और चेन्नई में इसका दाम १३१९ रुपये हो गया है।
अक्तूबर में भी बढ़े थे गैस सिलिंडर के दाम-पिछले माह अक्तूबर में भी रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। तब देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब १५ रुपये महंगा हुआ था। पिछले माह इतना था दाम-अक्तूबर से दिल्ली में १४.२ किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको ६०५ रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम ६३० रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में १४.२ किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमशरू ५७४.५० और ६२० रुपये था। १९ किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में १०८५ रुपये थी। कोलकाता में ११३९.५० रुपये, मुंबई में १०३२.५० रुपये और चेन्नई में इसका दाम ११९९ रुपये था। सितंबर में भी बढ़े थे गैस सिलिंडर के दाम-सितंबर में दिल्ली में १४.२ किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर ५९० रुपये का था। कोलकाता में इसका दाम ६१६.५० रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में १४.२ किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमशरू ५६२ और ६०६.५० रुपये था। वहीं, १९ किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में १०५४.५० रुपये थी। कोलकाता में पिछले महीने यह १११४.५० रुपये, मुंबई में १००८.५० रुपये और चेन्नई में ११७४.५० रुपये था।
76 रुपये महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलिंडर, जानें नई कीमत