वृद्ध कबाडी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

हरिद्वार। बीती रात एक वृद्ध कबाडी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में कबाडी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों सूचित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक वृद्ध कब्बाडी जगजीतपुर क्षेत्र से कूडा लेकर हाथ रिक्शा से वापस लौट रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब कबाडी आरटीआई के समीप बकरा मार्किट के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना मंे वृद्ध कब्बाडी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान रामचन्द्र पुत्र राजू निवासी जगजीतपुर अड्डा कनखल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार बीती रात अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध कबाडी को टक्कर मार दी। घटना मंे कबाडी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर परिजनों को सूचित कर दिया है।