वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य महानिदेशालय में मिला

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अमिता उप्रेती से उनके सहस्त्रधारा स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में मिला। इस अवसर पर धस्माना ने महानिदेशक से कहा कि राज्य की राजधानी के सबसे बड़े हॉस्पिटल दून हॉस्पिटल मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन पिछले सात माह से अधिक समय से खराब पड़ी है व हॉस्पिटल में मानकों के हिसाब से एक तिहाई स्टाफ भी तैनात नहीं है । हॉस्पिटल में ठेके पर रखे गए कर्मियों को छह छह महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के शौचालयों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और मरीजों द्वारा गुरुवार को  हमारे द्वारा हॉस्पिटल के दौरे के दौरान यह शिकायत की कि चकित्सकों द्वारा मरीजों से दवा बाजार से खरीदने के लिए कहा गया जिसके बारे में सीएमएस डॉक्टर के के टम्टा को मौके पर ही बता दिया गया। धस्माना ने डॉक्टर उप्रेती को कहा कि देहरादून व राज्य के अनेक शहरों में डेंगू के प्रकोप के बारे में सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण पूरा देहरादून व प्रभावित शहरों के लोगों और विशेषकर गरीब लोगों को असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ा व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा व अनेक लोग मृत्यु के आगोश में समा गए। उन्होंने कहा कि दून का बड़ा हिस्सा डेंगू व संक्रामक बीमारियों की चपेट में है किंतु स्वास्थ्य महकमे केवल बीमारों के आंकड़े कम करने में रुचिकर है बजाय बीमारी से लड़ने व उसके उन्मूलन करने के। उन्होंने कहा कि जिले के नया गांव पेलियो, भुड्डी, रतनपुर, सेलाकुई, छोटा रामपुर, बड़ा रामपुर व हरबर्टपुर तक संक्रामक बीमारियों पैर पसार चुकी हैं।उन्होनें महानिदेशक से कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सीएचसी पीएचसी बन्द पड़ी हैं या फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही हैं। जिला हस्पतालों में स्पेसलिस्ट व सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की भारी कमी है और जनता स्वास्थ सेवाओं से वंचित है। खराब मशीनों को बदलने के साथ साथ हॉस्पिटल में स्वीकृत स्टाफ की नियुक्ति तत्काल करें व कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान को तत्काल करवाने का काम करें। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।