रुद्रपुर| अज्ञात व्यक्ति ने एक खाता धारक का खाता हैंग कर
हजारों की नकदी निकाल ली मिली जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी सर्वेश
कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका एक बैंक में खाता है उसके
मोबाइल पर 4 बार 9999 और एक बार 35 करने का मैसेज आया जब उसने कस्टमर
केयर पर शिकायत की तो पता चला कि एक व्यक्ति ने उसके खाता हैंग कर यह
धंधा से निकाली है उसने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी
है बाल पुलिस जांच की बात कर रही है|
पुलिस को तहरीर सौंपी