हरिद्वार। संदिग्ध् परिस्थितियों मंे एक महिला की मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम रीता पत्नी रवि निवासी अन्नेकी रोशनाबाद सिड़कुल की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जिसको परिजन उपचार के लिए कनखल स्थित बंगाली अस्पताल ले गये। जहां पर महिला ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि बीती शाम घर पर मृतका अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ थी। अचानक बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पडौसी मौके पर पहुंचे तो देखा महिला चारपाई पर अचेत पड़ी है। जिसकी जानकारी पड़ौसियों ने उसके पति को दी। सूचना पर पति ने मौके पर पहुंचकर पडौसियों की मदद से महिला को उपचार के लिए बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसकी मौत हो गयी। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुुगुणा के अनुसार महिला की मौत बंगाली अस्पाल में उपचार के दौरान होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से मौत के कारणों की जानकारी लेने का प्रयास किया। मगर वह कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सकें। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर भोपतवाला क्षेत्रा मे रानी गली में स्थित पटियाला र्ध्मशाला के एक कर्मी अशोक कुमार पुत्रा हरभजन शाह मूल निवासी नेपाल हाल निवासी उपरोक्त र्ध्मशाला की अचानक मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौक पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। र्ध्मशाला प्रबंध्क राज कुमार के अनुसार मृतक कर्मी पिछले करीब 8-9 सालों से र्ध्मशाला में कार्यरत था। जिसकी तीन चार दिन से बीमार हो गया। जिसका उपचार निजी चिकित्सक से चल रहा था। जिसकी आज सुबह मौत हो गयी। जिसकी पुष्टि निजी चिकित्सक ने की। इस सम्बंध् में पुलिस को सूचित कर दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार एक र्ध्मशाला कर्मी की अचानक मौत हो गयी। र्ध्मशाला प्रबंध्क द्वारा मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
महिला सहित दो की संदिग्ध् मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा