लगजरी राइड शो रूम में लग्जरी गाडि़यों की सर्विसिंग की सुविधा प्रारम्भ

देहरादून। जानदार, शानदार जिंदगी जीने का नया बुलंद अंदाज रखने वाले उत्तराखण्ड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि देहरादून में लगजरी राइड शो रूम में लग्जरी गाडि़यों की सर्विसिंग की सुविधा प्रारम्भ हुई। यहां बताया गया कि मोहब्बेवाला नियर आरटीओ चेक पोस्ट सहारनपुर रोड देहरादून लग्जरी राइड कंपनी का दिल्ली, गुड़गांव, करनाल, लुधियाना, चंडीगढ़ और जयपुर के बाद देहरादून में यह देशभर का सातवां शो रूम है। देहरादून लग्जरी राइड के डायरेक्टर्स विकास बालियान और सौरभ जैन ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य सन 2022 तक पूरे देश में 50 शोरूम खोलने का है। इस शोरूम में यूज्ड लग्जरी गाडि़यों के अलावा किफायती दामों पर सर्विसिंग की सुविधा भी है। जिसका खर्चा एक आम कार के बराबर आता है। अब यहाँ के निवासियों को दिल्ली जैसे शहरो में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सारी सर्विसिंग की सुविधा इस शोरूम में उपलप्ध है। दो साल के अथक सर्वे और लोगों के मिजाज को जानने के बाद कंपनी ने देहरादून में उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा शो रूम खोला है। इस अवसर पर दून लग्जरी राइड  के डायरेक्टर्स विकास बालियान और सौरभ जैन ने बताया कि देहरादून में लग्जरी राइड शो रूम उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा शो रूम है। इस शो रूम की खासियत यह है कि इस शो रूम में हमेशा 12 गाडियां और स्टॉक में 50 से अधिक गाडि़यां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शोरूम में ओडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जैगुआर, पोर्शे सहित अन्य लगजरी गाडियां हर समय उपलब्ध है। इस अवसर पर लगजरी राइड के संचालक व प्रसिद्ध समाजसेवी सुमित गर्ग ने बताया कि देहरादून में खुले लग्जरी राइड शो रूम कंपनी का सातवां  शो रूम है। देहरादून में यह शो रूम इसलिए खोला गया क्योंकि यहां कंपनी ने दो साल सर्वे के आधार पर पाया कि यहां के लोग रॉयल जिंदगी को पसंद करते हैं। उन्हांेने कहा कि लग्जरी राइड शो रूम में पाई जाने वाली कार 15 लाख से लेकर 1 करोड़ तक है। इसके अलावा देहरादून लगजरी राइड शो रूम सर्विस स्टेशन में जिस कार की सर्विस 35 हजार तक होती है वो यहां 12-13 हजार में हुआ करेगी और यहाँ के निवासी शानदारों कारो की सवारी कर आनंद का लाभ उठाएंगे।