बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में 15 ब्लॉकों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पौड़ी खेल मैदान में आयोजित प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में यमकेश्वर की टीम ने खिर्सू और बालिका वर्ग में यमकेश्वर की ही टीम ने दुगड्डा की टीम को पराजित किया।
सब जूनियर बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में यमकेश्वर की टीम ने थलीसैंण और बालिका वर्ग में रिखणीखाल की टीम ने दुगड्डा की टीम को पराजित किया। बैडमिंटन एकल बालक वर्ग में दुगड्डा के अखिल ने नैनीडांडा के शिवांशु और बालिका वर्ग में नैनीडांडा की रितिका ने पौड़ी तनु का हराया। गोला फेंक प्रतियोगिता में यमकेश्वर के प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ऑलओवर चैंपियनशिप ट्राफी यमकेश्वर ब्लॉक ने अपने नाम की। इस अवसर पर खेल समन्वयक मुकेश अग्रवाल, सह समन्वयक संतोष रावत, एमएल जोशी, अनिल, सुशांत, रमेश, विष्णु, गीता शर्मा, सुनिता बहुगुणा, कुसुम, रेखा, अरुणा, अमर सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद थे।