दुविधापूर्ण स्थितियों में नजदीकियों की सहायता लें

एम्स ऋषिकेश में आत्महत्या की घटनाएं कम करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन नर्सिंग एजूकेशन एंड रिसर्च कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने आत्महत्या की लगातार बढ़ती घटनाओं के कारणों के साथ ही रोकथाम के उपाय बताए। एम्स निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि दुविधापूर्ण स्थितियों में हमें अपने नजदीकी लोगों की सहायता लेनी चाहिए, जिससे अनहोनी की स्थितियों को टाला जा सके।



 

प्राचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रो. सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि धैर्य के बढ़ते अभाव से युवाओं में आत्महत्या के प्रति ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि यदि हम स्वयं या कोई अन्य व्यक्ति ऐसी नाजुक स्थितियों से गुजर रहा है तो उसे मानसिक चिकित्सकीय परामर्श जरूर दिलाया जाए, इससे आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं में कमी लाने में सफल हो सकते हैं। संस्थान के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. रवि गुप्ता ने आत्महत्या की घटनाओं के महत्वपूर्ण कारणों एवं इसकी रोकथाम के लिए जरूरी उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा सुखप्रीत प्रथम, तरन्नुम ने द्वितीय व बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।