ऋषिकेश। पुलिस चौकी जौलीग्रांट के अंतर्गत बंद दुकानों में सेंधमारी की घटनाएं लगातार जारी हैं। एक बार फिर चोरों ने आर्यनगर डोईवाला क्षेत्र में बंद दुकानों में सेंधमारी करते हुए एक फोटो स्टेट मशीन और गल्ले में रखी तीन हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित की ओर से जौलीग्रांट पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। जौलीग्रांट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आर्यनगर में मुख्य हाईवे पर अशोक आटोमोबाइल और कुसुम पशु आहार की दुकानों में चोरों ने सेंधमारी की है। पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान को सोमवार की शाम बंद करके अपने घर जौलीग्रांट चले गए थे। सुबह दुुकान खोलने पर सामान अस्त व्यस्त नजर आया। समीपवर्ती दुकान में भी ऐसी ही स्थिति देखकर पुलिस को सूचना दी। अशोक ने बताया कि उनके गल्ले में रखी तीन हजार की नकदी और स्पेयर पार्ट्स का सामान गायब है। कुसुम पशु आहार की दुकान से फोटो स्टेट मशीन चोरी हुई है। बताया कि चोरों ने दुकान की टीनों को तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की है। जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी महावीर रावत ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर छानबीन शुरू कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
पांच दिन पहले प्रिंटिंग प्रेस में हुई थी चोरी
बीते बृहस्पतिवार को चोरों ने हरिद्वार रोड भानियावाला की गंगा प्रिटिंग प्रेस की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने एक प्रिंटर, कंप्यूटर समेत कुछ नकदी चोरी कर ली थी। चोरों ने दुकान के पीछे की टीन उखाड़कर चोरी की थी। पिछले कई दिनों से डोईवाला क्षेत्र में कई दुकानों में सेंधमारी के मामले सामने आए हैं। इससे पहले चोरों ने जौलीग्रांट क्षेत्र से एक ट्रक चोरी कर लिया था।
बंद दुकानों में सेंधमारी कर उडाई मशीन और नकदी